भारत में प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ खड़े हुए विदेशों में रहने वाले भारतीय, एकता के लिए उन्होंने गुनगुनाया गया 'हम होंगे कामयाब' का तराना. विदेश में रहने वाले प्रदर्शन कर रहे भारतीयों का कहना है कि- मैं एक मुसलमान हूं लेकिन मेरे पति मुसलमान नहीं हैं, वो हिंदू हैं इसका मतलब मेरे बच्चे दोनों धर्मों के हैं, हमारा यहां होना बहुत जरूरी है, क्योंकि मैं चाहती हूं कि मेरे बच्चे दोनों ही महान संस्कृति से कुछ सीखें न कि उन्हें कुछ खोना पड़े हम इसके बारे में घर पर भी बात करते हैं, मैं चाहती हूं कि मेरे बच्चे सीखें कि हर भारतीय समान है और और उनके माता-पिता के धर्म में कोई अंतर नहीं है.